इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नज़र है हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ की ओर से पहले ही जीत का दावा कर दिया गया है स्टीव स्मिथ ने मैच से दो दिन पहले ही कहा है कि उन्हें भारत को डब्लूटीसी फाइनल में मात देने का पूरा भरोसा है।
दरअसल, स्टीव स्मिथ के जीत का दावा करने की असल वजह फाइनल मुकाबला का इंग्लैंड में होना है इंग्लैंड की पिचें तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती हैं अक्सर भारतीय बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिचों पर संघर्ष करते हुए देखा गया है इसलिए इस मुकाबले को भारतीय बल्लेबाजों और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के बीच जंग के तौर पर भी देखा जा रहा है |
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर इंडिया की तुलना में ज्यादा बेहतर नज़र आ रहा है वार्नर को छोड़ दिया जाए तो डब्लूटीसी चैंपियनशिप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं खवाजा ने बतौर ओपनर टीम में शानदार वापसी की है लाबुशेन और स्मिथ लगातार टीम के लिए अहम मौकों पर रन बना रहे हैं ट्रेविस हेड और ग्रीन भी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं कैरी ने भी बीते दो साल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कई अहम पारियां खेली हैं |
अहम साबित होंगे स्टार्क
वहीं टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर उतना मजबूत नज़र नहीं आता है पुजारा बीते पांच साल से टेस्ट क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं रहाणे को खराब परफॉर्मेंस की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था अय्यर के चोटिल होने की वजह से दो साल बाद उनकी टीम में वापसी हो रही है भरत ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं किया है |
ऑस्ट्रेलिया के पास ऐसा बॉलिंग अटैक है जो कि स्मिथ की बात को सही साबित कर सकता है कमिंस बीते 5 साल में टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज साबित हुए हैं बॉलैंड की गेंदबाजी में वो क्षमता है जो कि भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के सामने भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड खराब रहा है इसलिए स्टार्क की भूमिका भी बेहद अहम होने वाली है |