Video:- शाहीन अफरीदी की 144 kmph स्पीड वाली यॉर्कर ने जोस बटलर को किया बोल्ड, स्टंप उखड़ते ही उड़ गए होश –

Shaheen Afridi's 144 kmph speed yorker bowled Jos Buttler,

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) इन दिनों टी20 ब्लास्ट में खेल रहे हैं यहां वह नॉटिंग्घमशायर की ओर से मैदान पर उतरे थे और उन्होंने लंकाशायर के बल्लेबाज और इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर को अपनी एक रफ्तार भरी यॉर्कर के सामने बेबस कर दिया बटलर ने इस गेंद पर अपना बैट अड़ाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन बावजूद इसके वह इस गेंद को छू भी नहीं पाए और गेंद उन्हें छकाते हुए सीधे स्टंप्स पर जा लगी अफरीदी का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

अफरीदी को दुनिया के खूंखार तेज गेंदबाजों में गिना जाता है दाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ वह और भी ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं क्योंकि लंबे कद के लेफ्टआर्म तेज गेंदबाज हैं, जो गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में माहिर हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाज को वह एंगल के साथ अंदर लेती गेंद पर खूब परेशान करते हैं इस कड़ी में ही उन्होंने बटलर को अपना शिकार बनाया।

रविवार को खेले गए इस मैच में लंकाशायर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था यहां बटलर और फिल सॉल्ट की जोड़ी ने टीम को उम्दा शुरुआत दिलाई थी दोनों ने मिलकर 3.1 ओवर में 33 रन जोड़ लिए थे कि शाहीन अफरीदी ने यहां से अपना कमाल दिखा दिया उन्होंने पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर यह कमाल की यॉर्कर फेंकी, जिस पर बटलर हक्के-बक्के रह गए।

अफरीदी ने यह गेंद सीधे बटलर के पंजों को निशाना बनाकर फेंकी थी, जो रफ्तार और स्विंग के साथ अंदर की ओर आई बटलर यहां गेंद को फॉलो ही करते रह गए लेकिन वह उन्हें छकाकर विकेट में जा घुसी इसके बाद अफरीदी ने इस विकेट का जश्न भी अपने जाने-पहचाने अंदाज में मनाया उन्होंने पैर खोलकर दोनों हाथों को ऊपर की ओर उठाकर उंगलियों को आसमान की ओर ऊंचा कर जश्न मनाया।

इस विकेट के बाद अफरीदी ने जॉर्ज बेल के रूप में भी अपना दूसरा विकेट लिया उन्होंने यहां 3 ओवर बॉलिंग कर 2 विकेट अपने नाम किए, जिसमें 26 रन खर्च किए लंकाशायर की टीम इस मैच में पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.3 ओवर में 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई इसके जवाब में नॉटिंघमशायर ने 18.5 ओवर में 5 विकेट गंवाकर यह मैच अपने नाम कर लिया उसकी ओर से ओपनिंग बल्लेबाज जो क्लार्क ने 24 बॉल में 42 रन की शानदार पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top