टेस्ट में 11 हजार रन पूरे कर रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज-

joe root break sachin record

इन दिनों इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच इकलौता टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है इस मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने 11,000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार कर लिया है जो रूट इस आंकड़े को छूने वाले दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी बने पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी एलिएस्टर कुक ने सबसे पहले यह आंकड़ा छुआ था वहीं जो रूट ने 11,000 रनों का आंकड़ा पार करने के साथ पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है |

दरअसल, जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र खिलाड़ी बने इस मामले में उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है रूट ने 32 साल और 154 दिनों की उम्र में ये आंकड़ा पार किया जबकि, सचिन तेंदुलकर ने 34 साल और 95 दिन की उम्र में 11,000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार किया था वहीं एलिस्टर कुक इस मामले में नंबर वन पर हैं कुक ने 31 साल और 357 दिन की उम्र में यह यह टेस्ट आंकड़ा छुआ था |

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 11वें खिलाड़ी हैं रूट

Joe Root 50 in ENG vs IND Test
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 11वें खिलाड़ी हैं रूट ने पूर्व ऑस्ट्रेलिया दिग्गज स्टीव वॉ को पछाड़ दिया है स्टीव वॉ ने अपने करियर में 10927 टेस्ट रन बनाए थे वहीं रूट ने कम पारियों में 11,000 रन बनाने के मामले में एलियस्टर कुक को पछाड़ा है रूट ने 238 पारियों में यह आंकड़ा छुआ जबकि, एलिएस्टर कुक को यह आंकडा छूने के लिए 252 पारियों का सहारा लेना पड़ा था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top