इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के 16 में सीजन का आगाज हो चुका है और इसका छठा मुकाबला कल यानि 3 अप्रैल दिन सोमवार को चेन्नई सुपर किंग और लखनऊ सुपर जेन्ट्स के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया | आईपीएल 2023 के इस छठे मुकाबले में लखनऊ सुपर जेन्ट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया |
ही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैप्टन कूल एमएस धोनी की टीम ने विरोधी टीम सुपर जेन्ट्स के के सामने 20 ओवर में जीत के लिए सात विकेट पर 218 रनों का लक्ष्य रखा | जवाब में सुपरजाइंट्स की टीम 6 विकेट गवांकर 20 ओवर में मात्र 181 रन ही बना पाई , और चेन्नई सुपर किंग ने तीन विकेट से मैच अपने नाम कर लिया , और इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग की इस आईपीएल सीजन की पहली जीत हुई |
आपको बता दें की 218 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जेन्ट्स की टीम की शुरुआत तो ठीक रही, सुपर जेंट्स की ओपनिंग बल्लेबाज कइले मायर्स और के एल राहुल के बीच शुरुआती 4 ओवर में 58 रनों की साझेदारी हुई | जिसमे से के एल राहुल 18 गेंद में 20 रन बना मोईन अली के ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ के हांथों कैच आउट का शिकार हुए | वहीँ दूसरी ओर से बल्लेबाजी कर रहे कइले मायर्स ने 22 गेंदों में 2 छक्के और आठ चौके की मदद से 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेल मोईन अली का दूसरा बड़ा शिकार बने |
तीसरे और चौथे नंबर पे बल्लेबाजी करने आए कुणाल पंड्या और दीपक हुडा का बल्ला भी ज्यादा नहीं चल सका और मात्र 10 रनो के अंदर ही दोनों पवेलियन लौट गए | जिसमे से कुणाल पंड्या मोईन अली का तीसरा शिकार बने | पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्कस स्टोइनिस को भी मोईन अली ने अपना चौथा विकेट बनाया और डायरेक्ट हिट मारी |
निकोलस पूरन और आयुष बडोनी तुषार देशपांडे के गेंदों का शिकार बने | जिसमे से निकोलस पूरण ने 18 से 32 तो वहीं आयुष बडोनी 18 गेन्द में 23 रन बना एमएस धोनी के हांथों कैच आउट हो गए | इस तरह लास्ट के 19.3 ओवर तक में पारी ने अपने 7 विकेट खोए और 20 ओवर में केवल 205 रन ही बना सकी और ये मैच 3 विकेट से हार गयी |