AFG vs SL: इब्राहिम जदरान सिर्फ 2 रन से शतक से चूके, पवेलियन लौटते वक़्त आँखों से छलका दर्द, वायरल हुआ वीडियो –

ibrahim zadran missed a century by 2 runs

पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया है इब्राहिम जदरान के 98 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य था अफगानिस्तान ने 46.5 ओवर में 4 विकेट पर 269 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जदरान ने सबसे ज्यादा 98 गेंदों पर 98 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े।

इब्राहिम जदरान ने खेली शानदार पारी

Ibrahim Zadran

इब्राहिम जदरान के अलावा रहमत शाह ने 80 गेंदों पर 55 रनों का योगदान दिया इस खिलाड़ी अपनी पारी में 3 चौके जड़े जबकि हसमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नवी और रहमनुल्लाह गुरबाज ने क्रमशः 38, 27 और 14 रनों की पारी खेली श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके इसके अलावा लाहिरू कुमारा और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट झटके।

यहां देखें वीडियो –

 

इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान ने हसमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 268 रनों पर सिमट गई श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा रन बनाए इस खिलाड़ी ने 95 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 59 गेंदों 55 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े जबकि ओपनर पथूम निशंका ने 59 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली अफगानिस्तान के लिए फहजुल्लाह फारूखी और फरीद अहमद ने 2-2 विकेट झटके गौरतलब है कि फगानिस्तान के सामने जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य था अफगानिस्तान ने 46.5 ओवर में 4 विकेट पर 269 रन बनाकर मैच जीत लिया इस तरह अफगान टीम वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top