भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड में हैं इंग्लैंड के द ओवल में 7 से 11 जून के बीच टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल मुकाबला खेलना है टीम इंडिया दो बैच में इंग्लैंड पहुँची है 7 जून से होने वाले टेस्ट फॉर्मेट के इस सबसे बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया के पास दूसरी टीमों के साथ अभ्यास का अवसर नहीं इसलिए टीम इंडिया अपने खिलाड़ियो को विभाजित कड़ा अभ्यास कर रही है
इसी बीच उमेश यादव और विराट कोहली का एक रील ट्रेंड कर रहा है जिसे ICC ने शेयर किया है आईए जानते हैं उस रील में क्या है?
विराट कोहली और उमेश यादव की प्रैक्टिस वीडियो हुई वायरल
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से उमेश यादव और विराट कोहली दोनों ही टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और दोनों के फॉर्म और फिटनेस की जरुरत मैच के दौरान टीम इंडिया को पड़ेगी इसीलिए ये दोनों खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं ICC द्वारा शेयर की गई वीडियो में उमेश यादव विराट कोहली को अभ्यास कराते हुए दिखते हैं अभ्यास सत्र में उमेश और विराट काफी उर्जावान दिखाई दे रहे हैं वीडियो में उमेश ने एक ऐसी हरकत की है जो काफी मजेदार है
उमेश ने उतारी कोहली की नकल
ICC द्वारा शेयर की गई वीडियो में एक ऐसा लम्हा भी आता है जब उमेश यादव विराट कोहली की नकल करते हुए दिखते हैं उमेश की एक तेज गेंद को विराट कोहली छोड़ते हुए दिखते हैं इसके बाद उमेश यादव पहले अपनी गेंदबाजी एक्शन और उसके बाद कोहली के फ्लिक स्टाइल की नकल करते दिखते हैं ऐसे लगता है जैसे कोहली को उमेश समझा रहे हों कि उनकी गेंदों को कैसे खेलना है
उमेश यादव का शानदार है टेस्ट करियर
View this post on Instagram
उमेश यादव एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें टीम इंडिया की तरफ से किसी भी फॉर्मेट में लगातार खेलने का मौका नहीं मिला है 2011 में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले उमेश यादव ने अबतक भारत की तरफ से 56 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होने 168 विकेट झटके हैं वे तीन बार 5 विकेट और मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा एक बार कर चुके हैं उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88 रन देकर 6 विकेट है