चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया, इसके साथ ही इस लीग का समापन हो गया। चेन्नई की टीम ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की इस सीजन कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड्स बने, जो आईपीएल के 15 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। आईपीएल में इस साल जहां रनों का अंबार लग गया, वहीं चौके और छक्के भी सबसे ज्यादा लगे शतकों के मामले में भी सारे रिकॉर्ड्स टूट गया।
आईपीएल 2023 के बड़े रिकॉर्ड्स:
आईपीएल 2023 में कुल 12 शतक लगे, जो एक सीजन का सबसे ज्यादा शतक है इससे पहले साल 2022 में सबसे ज्यादा आठ शतक लगे थे।
इस सीजन अर्धशतक के मामले में भी सारे रिकॉर्ड टूट गए. इस सीजन कुल 153 अर्धशतक बल्लेबाजों ने लगाए साल 2022 में 118 अर्धशतक लगा था, जो इससे पहले रिकॉर्ड था।
आईपीएल के इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड भी बना इस सीजन कुल 2174 छक्के लगे, जो इससे पहले आईपीएल इतिहास में कभी नहीं हुआ था साल 2022 में 1062 छक्के लगे थे।
इस सीजन ना सिर्फ छक्के बल्कि चौकों का भी रिकॉर्ड टूट गया, इस सीजन कुल 2174 चौके लगे, साल 2022 का 2018 चौकों का रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ।
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस का स्कोर बना इस सीजन कुल 37 बार टीमों ने 200 प्लस टोटल बनाया साल 2022 में 18 बार 200 प्लस का स्कोर बना था।
आईपीएल इतिहास में पहली बार एक ही टीम के तीन गेंदबाजों ने 25 या उससे ज्यादा विकेट लिए गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और राशिद खान ने 25 से ज्यादा विकेट लिए।
आईपीएल के इस सीजन पहली बार दो अनकैप्ड खिलाड़ियों ने शतक लगाया, पंजाब के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली।
आईपीएल में इस साल सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बना राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंद में अर्धशतक लगाया पैट कमिंस के नाम साल 2022 में और केएल राहुल के नाम साल 2018 में 14-14 गेंद में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड था।