GT vs CSK final : हार्दिक पांड्या को जब पता चल की mahi का आखरी मैच है तो टॉस करने से पहले भावुक होकर दौड़कर लगा लिया गले-

ms dhoni

अहमदाबाद में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना हुआ इस बीच में एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया

इस दौरान गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भावुक हो गए, क्योंकि हो सकता है कि धोनी फिर कभी पीली जर्सी में खेलते हुए नहीं दिखाई दे यही सोचकर हार्दिक ने धोनी को गले लगाया और काफी देर तक उन्हें नहीं छोड़ा दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

धोनी के लिए भावुक हुए हार्दिक

No description available.

चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस फाइनल में पहुंचने के लिए काफी खुश है तो दूसरी तरफ धोनी के संन्यास को लेकर तोड़ा परेशान भी है उ फैंस के मन में एक सवाल चल रहा हैं कि क्या धो नी का यह सीजन आखिरी होगा? क्या आईपीएल 2023 के बाद एमएस धोनी रिटायरमेंट ले लेंगे? इस जवाब इस मुकाबले के बाद सबके सामने आ जाएगा

लेकिन इस मैच के टॉस के दौरान धोनी और पांड्या का भावुक कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक पांड्य धोनी को कुछ समय के लिए गले लगा लिया मानो की वह उन्हें धोनी का अंतिम मैच समझकर बिदाई दे रहे हो धोनी ने भी मुस्कुराते हुए पांड्या की पीठ थपथपाई

धोनी का शानदार आईपीएल करियर

ms dhoni csk ipl

एमएस धोनी ने आईपीएल 2008 यानी पहले सीज़न में डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने 249 मैच खेले हैं इन मैचों की 217 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए धोनी ने 39.09 की औसत और 135.96 के स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकले हैं चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में 9 बार फाइनल खेल चुकी है, जिसमें टीम ने 4 में जीत दर्ज कर खिताब जीता है वहीं धोनी अपने आखिरी सीजन में खिताबी मुकाबला जीतकर संन्याल की घोषणा कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top