चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फ़ाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में बतौर कप्तान एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या आमने सामने हैं। वहीं, मैच से पहले बड़ी अर्चन सामने आ गई है। बारिश ने खलल डाल दिया है, जिसकी वजह से अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है। ऐसे में सवाल ये है कि फ़ाइनल मैच अगर रद्द हो जाता है तो किस टीम को ट्रॉफी दी जाएगी। आइये इसे समझते हैं।
रद्द हुआ मैच तो ये टीम बनेगी विजेता
दरअसल, चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपना फ़ाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने वाली है। इसी बीच बड़ी जानकारी सामने आई है कि अहमदाबाद में मूसलाधार बारिश हो रही है। ऐसे में अगर बारिश की वजह से आज का मैच धुल जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है।
BCCI ने फ़ाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा है। वहीं, अगर कल का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो जय शाह आईपीएल की ट्रॉफी दोनों टीमों के कप्तान को सौपेंगे। मतलब ट्रॉफी शेयर की जाएगी। चेन्नई और गुजरात संयुक्त रूप से विजेता घोषित होंगे।
तगड़ी हो सकती है भिड़ंत
गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच अब तक खेले गए मैचों की अगर हम बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमे हार्दिक की टीम का पलड़ा भारी है क्योंकि इस टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की है।
वहीं, चेन्नई को सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है, जो इस सीजन में क्वालीफायर 1 में हासिल हुई थी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज होने वाले फ़ाइनल में चेन्नई पलटवार कर ख़िताब को अपने नाम करती है या नहीं ?