वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final-2023) के लिए भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं भारतीय टीम लंदन में 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये बड़ा मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया ने इंग्लैंड में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग किट फैंस के बीच शेयर कर दी है भारतीय टीम के खिलाड़ी अब प्रैक्टिस के समय नई जर्सी में नजर आएंगे
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन की कुछ फोटोज ट्वीट की हैं इन फोटोज में टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ और तेज गेंदबाज उमेश यादव-शार्दूल ठाकुर नई ट्रेनिंग जर्सी में नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया था कि एडिडास टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर (Indian Cricket Team Sponsor) होगा ये करार 2028 तक के लिए हुआ है भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में नई जर्सी पहनेगी
जय शाह ने ट्वीट कर दी थी ये जानकारी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने हाल ही में अपने ट्वीट में लिखा था, ‘हमें यह जानकारी देते हुए काफी खुशी हो रही कि BCCI ने एडिडास के साथ भारतीय टीम के अगले किट स्पॉन्सर के तौर पर करार किया है हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं हम वर्ल्ड की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स वियर कंपनी के साथ करार करके काफी खुश हैं’ वहीं, बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि एडिडास भारतीय पुरुष, महिला क्रिकेट टीम और अंडर 19 टीम की नई जर्सी, किट को बनाएगा और डिजाइन करेगा इसमें टीम के साथ सपोर्टिंग स्टाफ के लिए ट्रेवल और ट्रेनिंग किट भी शामिल रहेगी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट
स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव