धोनी के धुरंधरों के आगे चल नही पाई हार्दिक की सेना, चेन्नई ने गुजरात को 15 रनों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश-

chennai super kings go straight to final

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चेन्नई सुपरकिंग्स 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। उसने मंगलवार (23 मई) को क्वालिफायर-1 में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया। चेन्नई की चार मैचों में गुजरात पर यह पहली जीत है। इससे पहले तीनों मैच में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा था। धोनी अब पांचवीं बार चैंपियन बनने के लिए रविवार (28 मई) को मैदान पर उतरेंगे।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर आल आउट हो गई।

पिछली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी चेन्नई की टीम

चार बार चैंपियन बनने वाली चेन्नई की टीम ने शानदार वापसी की है। वह पिछले सीजन में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। धोनी की कप्तानी में इस बार टीम ने फिर से प्लेऑफ में जगह बनाई और फाइनल match में पहुंच गई। फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

क्वालिफायर-2 में खेलेगी गुजरात की टीम

गुजरात टाइटंस की बात करें तो हार्दिक पांड्या की इस हार के बाद बाहर नहीं हुई है। उसे फाइनल में पहुंचने का दूसरा अवसर मिलेगा। वह 26 मई अहमदाबाद में क्वालिफायर-2 में खेलेगी। वहां उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस या लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा। मुंबई और लखनऊ के बीच बुधवार (24 मई) को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में गुजरात से खेलेगी।

 

गायकवाड़ ने चेन्नई के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे ने 40 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। रवींद्र जडेजा ने 16 गेंद पर 22 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू ने 17-17 रन बनाए।

नहीं चल पाया धोनी का बैट

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे ने एक-एक रन बनाए। मोइन अली चार गेंद पर नौ रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। दर्शन नालकंडे, नूर अहमद और राशिद खान को एक-एक सफलता मिली।

 

शुभमन गिल नहीं कर पाए match ख़तम

चेन्नई से मिले 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 38 गेंद पर सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। वह इस मैच पिछले दो मुकाबलों वाला कमाल नहीं दिखा सके। गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतक लगाया था, लेकिन इस बार वह मैच फिनिश नहीं कर पाए।

 

राशिद खान ने जगाई थी आशा

राशिद खान ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए। उन्होंने टीम के लिए उम्मीद जगाई, लेकिन वह जीत नहीं दिला सके। राशिद ने 16 गेंद पर 30 रन बनाए। दसुन शनाका ने 17, विजय शंकर ने 14 और ऋद्धिमान साहा ने 12 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top