कल के हुए आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच करो या मरो का खेल हुआ जहाँ गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. इस मैच विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी टीम आरसीबी की तरफ से शानदार शतक जमाया. लेकिन शुभमण गिल के शतक के आगे उनका शतक फीका पड़ गया. और ये मैच आरसीबी के हाँथ से निकला गया. लेकिन इसमें एक बड़ी खबर निकल आयी है जो की हैरान कर देने वाली है.
इस मैच के दौरान विराट कोहली चोटिल हो गए हैं. और इस बात का खुलासा बैंगलौर के कोच संजय बांगड़ ने की है. उन्होंने बताया की अगर विराट की चोट WTC फाइनल के पहले ठीक नहि हुयी तो शायद विराट कोहली आने वाले WTC फाइनल का हिस्सा न बन पाएं कोच ने विराट कोहली की चोट पर खुलकर चर्चा की …
विराट कोहली हुए चोटिल :-
बैंगलौर और गुजरात की टीम बीती रात प्लेऑफ में जगह पाने के लिए आमने सामने रहीं. उस दौरान बैंगलौर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 197 रन बनाए . लेकिन जब गुजरात टाइटन्स की तरफ से विजय शंकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब उन्होंने एक छक्का मारने का प्रयास किया और विराट कोहली के हाथों में गेंद थमा बैठे. इस दौरान कैच लपकने में उन्हें घुटने में चोट लग गई. उनकी चोट के बाद टीम के कोच संजय बांगड़ ने अब चौकाने वाला बयान दिया और कहा की….
“हां, विराट को घुटने में चोट है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गंभीर है. चार दिन के अंदर 2 लगातार शतक जड़ना छोटी उपलब्धि नहीं है. विराट ऐसे खिलाड़ी है जो अपना योगदान बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग में भी देते हैं. कोहली कुछ दिन पहले 40 ओवर और आज 35 ओवर के लिए मैदान पर मौजूद थे. वह अपना बेस्ट दे रहे हैं. मुझे नहीं लगता की यह चोट ज्यादा गंभीर है”.