हैदराबादी शेर हो गये ढेर मात्र 131 रन में ही डूबा सनराइजर्स का उगता हुआ सूर्य

SRH VS RR

इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के 16 में सीजन का आगाज हो चुका है और इसका चौथा मुकाबला आज यानि 2 अप्रैल दिन रविवार को SRH vs RR के बीच हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad में खेला जा रहा है | आईपीएल 2023 के इस चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है |

वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आर आर टीम ने विरोधी टीम के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा | जवाब में सनराइजर्स ने मात्र 52 रनो के अंदर ही 11 ओवर तक अपने 6 विकेट गवां बैठी |जरासल हुआ ये की जब हैदराबादी धुरंधर 204 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरे ,तो पहले 2 विकेट अपने शुरू के 3 ओवरों में ही मात्र 17 रनो के अदंर गवां ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए |

23 में 27 रन बनाकर खेल रहे मयंक अग्रवाल और 21 गेंदों में 13 रन बनाकर हैरी ब्रूक युजवेंद्र चाहल की गुगली का शिकार हो गए | वाशिंगटन सुंदर 5 में 1 बनाकर जेसन होल्डर के ओवर में सिमरन हेटमायर के हांथों कैच आउट हुए | पारी का 10 वा और अपना दूसरा ओवर लेकर आए रविचंद्रन अश्विन की फिरकी का शिकार ग्लेंन फिलिप्स बने जो की मात्र 6 गेंद में 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए |

सातवें नंबर पे बल्लेबाजी करने आए सनराइजर्स के आज के बतौर कप्तान भुवनेश्वर कुमार 10 गेंदों में 6 रन बनाकर चहल का चौथा शिकार पारी के 14 वेन ओवर में बने | और इस तरह पारी का 8 वा विकेट जो कि आदिल रशीद का था 16 ओवर तक मात्र 96 रन के अंदर ही गिर गया | लास्ट चार ओवर में अरमान मलिक ने शानदार 8 गेंद में 19 रन और अब्दुल शामद जो एक तरफ से बल्लेबाजी कर रहे थे 32 में 32 बनाकर लास्ट 20 ओवर के 131 रन बनने तक नाबाद रहे | और इस तरह 20 ओवर में सनराइजर्स टीम के मात्र 131 रन ही बन पाए और 72 रनो से उनका सूरज डूब गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top