इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के 16 में सीजन का आगाज हो चुका है और इसका चौथा मुकाबला आज यानि 2 अप्रैल दिन रविवार को SRH vs RR के बीच हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad में खेला जा रहा है | आईपीएल 2023 के इस चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है |
वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आर आर टीम ने विरोधी टीम के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा | जवाब में सनराइजर्स ने मात्र 52 रनो के अंदर ही 11 ओवर तक अपने 6 विकेट गवां बैठी |जरासल हुआ ये की जब हैदराबादी धुरंधर 204 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरे ,तो पहले 2 विकेट अपने शुरू के 3 ओवरों में ही मात्र 17 रनो के अदंर गवां ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए |
23 में 27 रन बनाकर खेल रहे मयंक अग्रवाल और 21 गेंदों में 13 रन बनाकर हैरी ब्रूक युजवेंद्र चाहल की गुगली का शिकार हो गए | वाशिंगटन सुंदर 5 में 1 बनाकर जेसन होल्डर के ओवर में सिमरन हेटमायर के हांथों कैच आउट हुए | पारी का 10 वा और अपना दूसरा ओवर लेकर आए रविचंद्रन अश्विन की फिरकी का शिकार ग्लेंन फिलिप्स बने जो की मात्र 6 गेंद में 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए |
सातवें नंबर पे बल्लेबाजी करने आए सनराइजर्स के आज के बतौर कप्तान भुवनेश्वर कुमार 10 गेंदों में 6 रन बनाकर चहल का चौथा शिकार पारी के 14 वेन ओवर में बने | और इस तरह पारी का 8 वा विकेट जो कि आदिल रशीद का था 16 ओवर तक मात्र 96 रन के अंदर ही गिर गया | लास्ट चार ओवर में अरमान मलिक ने शानदार 8 गेंद में 19 रन और अब्दुल शामद जो एक तरफ से बल्लेबाजी कर रहे थे 32 में 32 बनाकर लास्ट 20 ओवर के 131 रन बनने तक नाबाद रहे | और इस तरह 20 ओवर में सनराइजर्स टीम के मात्र 131 रन ही बन पाए और 72 रनो से उनका सूरज डूब गया |