आईपीएल 2023 का 66वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने बेहतरीन जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही रॉयल्स ने प्वाइंट्स टेबल पर खुद को एक मजबूत स्थिति में रखा है। लेकिन उसके प्लेऑफ में पहुंचने की डोर दूसरी टीमों के हाथ में है। हालांकि, कल (19 मई) के मैच में एक बैटर ने ऐसी पारी खेली, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की हो।
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने पंजाब के खिलाफ 2 छक्के और 1 चौका जड़ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने 12 गेंदों में 20 रन बनाए। रियान का स्ट्राइक रेट 160 से भी ज्यादा का था। आप सोच रहे होंगे कि यशस्वी ने अर्धशतक जड़ा, हेटमायर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ध्रुव जुरेल ने छक्का मारकर मैच जिताया. फिर हम रियान पराग की बात क्यों करे रहे हैं?
दरअसल, इसके पीछे वजह यह है कि रियान पराग इस पूरे सीजन में अबतक फ्लॉप ही रहे थे उन्हें शुरुआती मैचों से ही ट्रोल किया जाने लगा था। यहां तक कि उन्हें लोग ‘पनौती’ भी कहने लगे थे। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने रियान के ऊपर जमकर मीम्स बनाए। रियान ने अब तक इस साल आईपीएल में कुल 7 मैच खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 78 रन निकले। उनका उच्चतम स्कोर 20 का रहा, जो पंजाब किंग्स के खिलाफ ही आया
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 19, 2023
रियान पराग ने आईपीएल में अब तक 54 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 600 रन बनाए हैं। उनका स्कोर 56 का रहा है। आईपीएल में अब तक रियान ने 2 हॉफ सेंचुरी जड़ी है। रियान ने 19 इनिंग्स में 4 विकेट झटके हैं। इकोनॉमी करीब 10 की रही है