धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 66वां मैच में जहां पंजाब किंग्स की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से हुई। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के खोकर 188 रन बनाए। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए देवदत्त पडिक्कल ने शानदार पारी खेली।
वह इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय में नजर आ रहे थे। लेकिन उनकी एक गलती ने उन्हें आउट करा दिया। जिसके बाद वह काफी गुस्से में नजर आए और अपनी गलती पश्चाप करते अपने सर मे बल्ला मारा। जिसके बाद उनका यह वीडियो वायरल हो गया।
Devdutt Padikkal ने हुए आग बबूला अपने सिर पर गुस्से से मारा बल्ला
पंजाब के खिलाफ देवदत्त पडिक्कल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया। लेकिन वे इसके ठीक बाद आउट हो गए. देवदत्त ने 30 गेंदों में 51 रन बनाए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पडिक्कल बैटिंग करते हुए अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। लेकिन वह गलत शॉट्स सिलेक्शन की वजह से आउट हो गए।
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 19, 2023
हुए कुछ यूं था कि अर्शदीप ने पड़िक्कल को ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद थी। जिसपर उन्होंने प्र कट का प्रयास किया था लेकिन गेंद शॉर्ट धर्ड मैन की बायीं ओर गई, हालांकि फील्डर ने दूसरे प्रयास में ज़बरदस्त कैच लपक लिया। इस शॉट्स के देवदत्त पडिक्कल काफी निराश नजर आए। उन्होंने अपना दुख जाहिर करते हुए सर में बल्ला मारा