हार कर भी दिल जीत लिए हेनरिक क्लासेन, विराट कोहली के शतक के बाद गले लगा कर दिया बधाई, लोगों ने कहा कुछ सीखो गंभीर भाई, जमकर वायरल हुआ वीडियो

Heinrich Klaasen congratulates Virat Kohli with a hug after his century

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर का छठा शतक जड़ा. RCB के लिए करो या मरो मुकाबले में किंग कोहली के बल्ले से आया शतक बेहद ही ख़ास रहा. इस शतक को ख़ास बनाने में SRH टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का अहम योगदान रहा है. RCB के खिलाफ इसी मुकाबले में 49 गेंदों में 104 रन बनाने वाले हेनरिक क्लासेन ने अपनी शतकीय पारी के साथ खेल भावना भी करोड़ों दिल जीत लिए.

विराट कोहली का शतक देख गले से जा लिपटे क्लासेन

दरअसल, SRH के 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का नुमाइना प्रस्तुत किया. जहाँ एक ओर SRH की तरफ से इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन का पहला आईपीएल शतक देखने को मिला तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब आईपीएल में भी अपने शतक के सूखे को खत्म किया. वहीं, जब रनमशीन कोहली के बल्ले से शतक आया तो सबसे पहले उन्हें विकेट के पीछे खड़े हेनरिक क्लासेन ने बधाई दी.

इस मैच में शतक ठोक विराट कोहली (100 रन/61 गेंद) अपने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे थे तभी क्लासेन ने उनकी पीठ थपथपाई. इसके बाद वो विराट के गले से जा लिपटे और उन्हें शानदार शतक की शतक दी. क्लासेन ने अपने शतक को भूलाकर विराट कोहली के जश्न में शिरकत दी. ऐसा कर उन्होंने न केवल भारतीय बल्कि करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. क्लासेन की इस खेल भावना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

क्लासेन के शतक पर विराट ने बजाई ताली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

आपको बता दें कि इस मुकाबले में विराट कोहली से पहले हेनरिक क्लासेन ने शतक जमाया था. उन्होंने भी शतक ज़माने के बाद आक्रमक अंदाज में जश्न मनाया. इस दौरान विराट कोहली ने क्लासेन की शतकीय पारी पर ताली बजाकर उनका अभिवादन किया था. क्रिकेट के इस पैसा वसूल मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने जीत-हार का ग़म भूल एक-दूसरे के लिए खेल भावना दिखाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top