हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नए घर का दौरा करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर इनके घर का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें आरसीबी के टीम के बाकी खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं, कि RCB के सभी खिलाड़ी सिराज को गले से लगाकर उनके नए घर के लिए बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, कि सिराज का बचपन बहुत ही गरीबी में बीता उनके पिता रिक्शा चलाते थे। सिराज के पास जूते के लिए पैसे नहीं होते थे।
इसके बावजूद सिराज ने कड़ी मेहनत की और अपनी गेंदबाजी से दुनिया भर के बेहतरीन गेंदबाजों के लिस्ट में नंबर वन पर आते हैं। सिराज का आईपीएल में करियर शानदार रहा हैं। वनडे टीम के अलावा अगर आईपीएल मैच की बात करें, तो मोहम्मद सिराज ने आईपीएल करियर में 70 मैचों में 75 विकेट अपने नाम किया हैं। इस साल बेंगलुरु ने इस खिलाड़ी को 7 करोड़ में अपना बनाया था। मोहम्मद सिराज ने अब तक आईपीएल करियर में लगभग 27 करोड़ लिए हैं।
इसके अलावा बीसीसीआई की ओर से एनुअल कॉन्ट्रैक्ट के तौर भी उन्होंने बहुत पैसे कमाए और इन्हे विज्ञापन के भी पैसे मिलते हैं। जिससे वह अपने जीवन को काफी आसान बना लिए हैं। मोहम्मद सिराज के इस नए घर में विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम के प्लेयर भी नजर आए। विराट कोहली के साथ-साथ और टीम के भी खिलाड़ियों ने उन्हें उनके नए घर के लिए गले लगाकर बधाईयाँ दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा हैं।