मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली से भी शानदार घर बनाने में बहाया पानी की तरह पैसा, जिसे देखने के लिए खुद पहुंचे विराट और आरसीबी के खिलाड़ी-

mo siraj home

हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नए घर का दौरा करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर इनके घर का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें आरसीबी के टीम के बाकी खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं, कि RCB के सभी खिलाड़ी सिराज को गले से लगाकर उनके नए घर के लिए बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, कि सिराज का बचपन बहुत ही गरीबी में बीता उनके पिता रिक्शा चलाते थे। सिराज के पास जूते के लिए पैसे नहीं होते थे।

Mohammed Siraj house

 

इसके बावजूद सिराज ने कड़ी मेहनत की और अपनी गेंदबाजी से दुनिया भर के बेहतरीन गेंदबाजों के लिस्ट में नंबर वन पर आते हैं। सिराज का आईपीएल में करियर शानदार रहा हैं। वनडे टीम के अलावा अगर आईपीएल मैच की बात करें, तो मोहम्मद सिराज ने आईपीएल करियर में 70 मैचों में 75 विकेट अपने नाम किया हैं। इस साल बेंगलुरु ने इस खिलाड़ी को 7 करोड़ में अपना बनाया था। मोहम्मद सिराज ने अब तक आईपीएल करियर में लगभग 27 करोड़ लिए हैं।

Netizens Spot Mohammed Siraj's Framed Photo With Virat Kohli At Pacer's Home  In Hyderabad; Pic Goes Viral | Cricket News | Zee News

Mohammed Siraj's new House: সিরাজের নতুন বাড়িতে বিরিয়ানি দাওয়াত, কব্জি  ডুবিয়ে খেলেন বিরাট-ডুপ্লেসিরা - Virat kohli, Faf Du Plesis and other RCB  teammates visit Mohammed Siraj's new ...

ಸಿರಾಜ್​ ಹೊಸ ಮನೆಗೆ ಭೇಟಿ ನೀಡಿ ಹೈದರಾಬಾದ್​ ಬಿರಿಯಾನಿ ಸವಿದ ಆರ್​ಸಿಬಿ ಆಟಗಾರರು!, rcb  team members visits mohammed siraj new house

 

इसके अलावा बीसीसीआई की ओर से एनुअल कॉन्ट्रैक्ट के तौर भी उन्होंने बहुत पैसे कमाए और इन्हे विज्ञापन के भी पैसे मिलते हैं। जिससे वह अपने जीवन को काफी आसान बना लिए हैं। मोहम्मद सिराज के इस नए घर में विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम के प्लेयर भी नजर आए। विराट कोहली के साथ-साथ और टीम के भी खिलाड़ियों ने उन्हें उनके नए घर के लिए गले लगाकर बधाईयाँ दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top