आईपीएल का 63 वां मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया है। के एल राहुल के गैरमौजूदगी में लखनऊ की कप्तानी कुणाल पांड्या संभालते हुए नजर आए। वही मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स से मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी के बदौलत टीम ने मुंबई को 177 रनों का विशाल स्कोर कर दिया। मार्कस स्टोइनिस 47 गेंदों का सामना करते हुए 89 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके जड़े। जवाब में मुंबई इंडियंस सिर्फ 172 रन बना पाती है और इस मुकाबले को 5 रनों से हार जाती है।
Fought till the end 😔
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 16, 2023
Mi lost
Due to some pethetic dicisions
Like sent green so late
Zattu Jordan in 11#MIvsGT #ViratKohli #LSGvsMI #MIvsLSG #MumbaiIndians #Crypto #CricketTwitter #MumbaiMeriJaan #LucknowSuperGiants #RohitSharma𓃵 #Cricket #IPL2023 #IPL #IPLUpdate pic.twitter.com/UTZ8OJMD9u— Prasad (@Mangesh99702168) May 16, 2023
🤣😭 #LSGvMI Mumbai Indians pic.twitter.com/vEswMN33d4
— S A W A N (@Theboysthing) May 16, 2023
जैसा कि दोस्तों आपको बता दें शुरुआती 10 ओवर में मुंबई इंडियंस शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया आपको बता दें इस दौरान रोहित शर्मा और इशान किशन के बीच 9.4 ओवर में 90 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद टीम पूरी तरह से धीमी हो गई। ईशान किशन 59 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं वहीं टीम डेविड 19 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाए।