आपको बता दें, कि आई पी एल 2023 का 63 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच देखने को मिला। इकाना स्टेडियम में दोनों ही टीम एक दूसरे के सामने नजर आई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुणाल पांड्या की टीम ने 177 रन का स्कोर बनाया। जिसके बाद जवाब में उतरी रोहित शर्मा की टीम ने 172 रन बनाया और वही टीम को 5 रन से यह मुकाबला हारना पड़ा।
इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने आई पी एल 2023 प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए अपना एक कदम और बढ़ा लिया हैं। लेकिन जेसन बेहरेनडॉर्फ ने पहली गेंद पर दीपक हुड्डा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और अगली गेंद पर प्रेरक का विकेट लिया। हुड्डा ने 5 रन बनाए जबकि प्रेरक खाता खोलने में नाकाम रहे। वही सातवें ओवर की पहली गेंद पर पीयूष चावला ने क्विंटन डी कॉक को ईशान किशन के हाथ आउट करा दिया। क्विटंन ने 15 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली। शुरुआती बल्लेबाज के आउट हो जाने के बाद मोर्चा कुणाल पांडे और मार्कस स्टोइनिस ने संभाला। दोनों के बीच 82 रन की शानदार साझेदारी हुई।
लेकिन चोटिल होने की वजह से कुणाल को पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा। उन्होंने 49 रन की पारी खेली और वही शानदार बल्लेबाजी करते हुए मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतकीय पारी खेली 36 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैच में अपनी जीत हासिल की। जिसकी वजह से रोहित शर्मा की टीम को 5 रन से यह मैच हारना पड़ गया। जिसके बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के सभी खिलाड़ी खुशी से झूमते हुए नजर आए।