20 गेंदों में 92 रन ठोका, सूर्यकुमार यादव ने खेली ताबड़तोड़ पारी, जड़ा था मैच विनिंग सतक , आज भी फंस करते है इस पारी को याद

92 runs in 20 balls, Suryakumar Yadav played a blistering innings,

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की धाकड़ बल्लेबाजी से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेल क्रिकेट के जगत में अपनी जगह बनाई। अपने दो साल के करियर में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली है। इसी बीच उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक ऐसी इनिंग खेली जिसको आज भी फैंस याद करते हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में महज 55 गेंदों पर सौ से भी ज्यादा रन बनाए। आइए विस्तार में जानते हैं सूर्यकुमार यादव की पारी के बारे मे

सूर्या की चमक को आज भी फंस नही भूल पाए है

सूर्यकुमार यादव की एक पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनकी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पारी है। दरअसल, 10 जुलाई 2022 को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड और भारत के बीच टी20 मैच खेला गया था। जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 7 विकेट के नुकसान पर 216 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।

जवाब में ऋषभ पंत और रोहित शर्मा भारत को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। ऐसे में मोर्चा सूर्यकुमार यादव ने संभाला और शतकीय पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों पर ताबड़तोड़ 117 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और छह छक्के जड़े। यह उनके टी20 इंटनरेशनल करियर का पहला शतक रहा। मोईन अली की गेंद पर फिल सॉल्ट ने शानदार कैच लपक उनकी पारी का अंत किया।

लेकिन वो अनोखी पारी भारत को मैच नहीं जीता पाई

गौरतलब यह है कि सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी भी भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सकी। भारत को 17 रन से मैच गंवाना पड़ा। दरअसल, सूर्यकुमार यादव के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 11 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 117 रन बनाकर आउट हुए।

इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सका। ऋषभ पंत और आवेश खान ने एक रन अपने खाते में दर्ज किए। दिनेश कार्तिक ने 6 रन, रवींद्र जडेजा ने 7 रन, हर्षल पटेल ने 5 रन और रवि बिश्नोई ने 2 रन बनाए। दूसरी तरफ रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो सफलता हासिल की। आवेश खान और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट चटकाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top