5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 151.5 Kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स-

latest news

हम सभी को पता है की एशिया कप और वर्ल्डकप जल्द हि शुरु होने वाला है। उससे पहले 5 ऐसे खिलाडी है जिनका करियर हो रहा है ख़तम जल्द हि सन्यास ले सकते है। उनमें पहला नाम बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का है। दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी वनडे 2019 में खेला था जबकि आखिरी टेस्ट मैच 2018 में था। वहीं उन्होंने टी20 मैच आखिरी बार 2022 वर्ल्ड कप मे खेला था। उसके बाद से उन्हें टी20 में भी खेलने का मौका नहीं मिला है। सालों पहले अपना आखिरी वनडे और टेस्ट खेलने वाले कार्तिक को अब पता है की हैं अब टी20 में युवा प्लेयरों को चुना जाएगा, इसलिए यह बल्लेबाज एशिया कप से पहले international क्रिकेट से संन्यास ले सकता है। दिनेश कार्तिक ने 26 टेस्ट में 1025 रन, 94 वनडे में 1752 रन और 60 टी20 में 686 रन बनाए हैं।

उमेश यादव

उमेश यादव भी अब पहले की तरह बढ़िया प्रदर्शन नही कर पा रहे है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बहुत हि घटिया गेंदबाजी की थी। लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले इस गेंदबाज को उनके खराब प्रदर्शन और मोहम्मद सिराज के आ जाने से टेस्ट टीम में बहुत हि कम मौका मिलता है। 35 साल के उमेश यादव को WTC फाइनल में हार के बाद शायद टेस्ट टीम में मौका न मिले। वैसे भी वेस्टइंडीज दौरे के बाद एशिया कप 2023 और फिर वर्ल्ड कप की ज्यादा चर्चा होगी। ऐसे में लगता है की उमेश यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को जल्दी हि सन्यास ले सकते हैं। 57 टेस्ट में 170 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने अपना आखिरी वनडे 2018 में खेला था। उन्होंने 75 वनडे में 106 विकेट लिए हैं, जबकि 9 टी20 में उनके नाम 12 विकेट हैं।

केदार जाधव

केदार जाधव को पहले एक खतरनाक आल राउंडर के रूप मे जाने जाते थे, वह तेज तरार batting कर सकते थे और विकेट भी हासिल कर सकते थे।’ लेकिन उनका फॉर्म खराब हो गया और फिर उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। अब वह आईपीएल में भी नहीं खेलते हैं। टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे 2020 और आखिरी टी20 2017 में खेलने वाले केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे मैचों में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 1389 रन बनाने के साथ-साथ 27 विकेट भी लिए हैं। वहीं, 9 टी20 मैचों में उन्होंने 122 रन बनाए हैं। 38 साल के केदार जाधव भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाने के बाद आईपीएल 2023 में कमेंट्री करते नजर आए थे और अब ऐसे मे लगता है की एशिया कप और वर्ल्डकप 2023 से पहले वह संन्यास ले सकते हैं।

 

इशांत शर्मा

इशांत शर्मा को भला कौन नही जानता होगा वह् भारत के पुराने और खतरनाक गेंदबाज थे। उन्होंने 100 टेस्ट मैच खेला हैं। पहले वह टेस्ट टीम के परमानेंट खिलाडी थे और अब टेस्ट खेलने का मौका भी नहीं मिलता। उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भी नहीं चुना गया था। 2021 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले इशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 80 वनडे में 115 और 14 टी20 में 8 विकेट लिए हैं। इस बेहतरीन तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अपनी फॉर्म और फिटनेस दिखाई, फिर भी उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया। इससे निराश होकर ईशांत एशिया कप 2023 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

रविचंद्रन अश्विन

भला आश्विन को कौन नही जानता होगा वह इस समय मे दुनिया के महान महान क्रिकेटरों में से एक हैं। इस खिलाड़ी ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई यादगार जीत दिलाई हैं इस खिलाड़ी ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा performance किया है। लेकिन अब समय के साथ उन्हें वनडे और टी20 में खेलने का मौका नहीं मिलता है। अगर उन्हें एशिया कप 2023 के लिए भी टीम में नहीं चुना गया तो वह वनडे और टी20 से संन्यास ले सकते हैं. हां…वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे बता दें कि मौजूदा दौर में वह टेस्ट फॉर्मेट में नंबर वन गेंदबाज हैं अश्विन ने 92 टेस्ट मैचों में 474 विकेट, 113 वनडे मैचों मे 151 और 65 टी20 मैचों में 72 विकेट लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top