आईपीएल इतिहास के 5 सबसे खतरनाक बल्लेबाज जिन्होंने तेज औसत से रन बनाए हैं। इस लिस्ट में विदेशी प्लेयर्स का भी है दबदबा।आइए जानते हैं, उन पांचों प्लेयर्स के बारे में।

top 5 batsman in ipl

आप जानते ही होंगे, वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के शानदार खिलाड़ी के बारे में।जिनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

1.लेंडल सिमंस

jnorikry9g051

इन्होंने अब तक कुल 29 मैच खेले हैं। और 29 पॉइंट 96 के औसत के साथ 1079 रन बनाया है। इन का सर्वाधिक स्कोर 100 रन है। सिमंस कई मौके पर अपनी शानदार पारी मैं भी नजर आए हैं। और टीम को जीत भी दिलाई है।

2. एडन मार्क्रम

adam markaram

साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज एडन।इनका भी इस लिस्ट में नाम आता है। एडन अपनी हाइट हीटिंग के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी योगदान दिया हुआ है। इन्होंने 18 पारियों में 40 पॉइंट 5 4 की औसत के साथ 557 रन बनाए हैं।इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 68 रन का रहा।

3. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाजों में शुमार डेविड वॉर्नर का नाम कौन नहीं जानता।इस लिस्ट में भी डेविड वॉर्नर टॉप फाइव में आते हैं।उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 58 81 रन बनाए हैं। इस दौरान डेविड ने 55 अर्धशतक के साथ-साथ 4 शतक भी जड़े हैं। डेविड वॉर्नर आने वाले सीजन में अपने बल्ले से रन बनाने के लिए बेताब है। और वह दिल्ली की ओर से इस बार अपने शानदार परफॉर्म में नजर आएंगे।

4. हाशिम अमला

aa Cover bipo76s2o1cqec949hmdeid3k7 20170421002447.Medi

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला अपने आईपीएल करियर में कुल 16 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 44 पॉइंट 38 की औसत के साथ-साथ 577 रन भी बनाए थे। आईपीएल सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर 104 रन रहा है।फिलहाल हाशिम अमला क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

5. केएल राहुल

KL Rahul 2

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 2022 में अपने शानदार परफॉर्मेंस से खेलते हुए नजर आए थे। आईपीएल में उनका काफी शानदार परफॉर्मेंस रहा था। कई मौकों पर उन्होंने अपनी टीम को जीत के शिखर पर भी पहुंचाया। राहुल ने 48 पॉइंट जीरो 1 की औसत के साथ अब तक 89 रन बनाए। उन्होंने 31 अर्धशतक और 4 शतक भी लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top