IPL इतिहास के 5 सर्वश्रेष्ठ मैच, एक में गेल ने मचाया धमाल तो दूसरे में माही ने किया कमाल:-

TOP 5 BEST MATCHES IN IPL HISTORY

ये तो सभी जानते हैं की की आईपीएल मैच यानि की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) भारत का सबसे रोमांचक खेल बोला जाता है या कहें कि लोग इसे साल में एक बार आने वाले पर्व की तरह ही इन्तजार करते हैं और इस सीजन का खेल चालू है।लेकिन इससे पहले भी इतिहास में कुछ बेहद रोमांचक मैच हुए हैं, जिन्हे देख दर्शक भी दंग रह गए हैं और आज हम ऐसे ही पांच मैचों पर नजर डालेंगे।जो आज भी दर्शकों के मन में एक छवि बने हुए हैं ।

IPL 2008, KKR vs RCB:-

Brendon McCullum 158* - RCB vs KKR 1st Match IPL 2008 Highlights

इस मैच में आईपीएल की शुरुआत में ही ब्रेंडन मैकुलम का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला था जिसमे से उन्होंने 158 रन की नाबाद पारी खेलते हुए 13 सिक्स और 10 चौके के साथ, टी20 पारियों में सर्वाधिक व्यक्तिगत रन बनाने का पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया था। कैमरन व्हाइट के नाम था, जिन्होंने 2006 में नाबाद 141 रन बनाए थे। यह मैच केकेआर vs आरसीबी के बीच हुआ था जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे। और जवाब में आरसीबी को मात्र 15.1 में ही 82 रन पर समेट दिया था और आरसीबी को 140 रनों के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

IPL 2010, KXIP vs CSK:-

KXIP vs CSK 16th match | Live Score of Indian Premier League 2010

आईपीएल का सीजन 2010 चालू था जिसमे KXIP vs CSK के मैच में एक नमूना एमएस धोनी ने दिखाया था। सीएसके को आईपीएल के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीत की जरूरत थी। KXIP ने 20 ओवर में 192/3 का स्कोर बनाया था।लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK 4 ओवर में अपने दो विकेट खो बैठी थी और उबरने की कोशिश कर रही थी। अंतिम ओवर में सीएसके को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और गेंद बाजी इरफान पठान के हाथ में थी, और क्रीज पर थे एमएस धोनी जिन्होंने पहली 4 गेंदों 18 रन बनाए। और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

IPL 2011, MI vs KKR:-

MI vs KKR Dream11 Prediction IPL 2019 Match 56: Best picks for Mumbai  Indians vs Kolkata Knight Riders in IPL T20 today

यह मैच 2011 का 70 वां मैच था जो की MI vs KKR के बीच हुआ था और आज भी आईपीएल इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक माना जाता है। इस मैच में नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 175 रन बनाए थे। वहीं जवाब में मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट रहते हासिल कर लिया था। लेकिन ये मैच मैच यादगार इसलिए बन गया क्यूंकि मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान मुंबई को अंतिम 2.3 ओवर में 40 रन चाहिए थे। इस बीच मुंबई के फैंस को लगा कि मुंबई इंडियंस जीत नहीं पाएगी, लेकिन मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे जेम्स फ्रैंकलिन ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्ले बाजी की जिसने टीम को जीत दिला दिया ।

IPL 2013, RCB vs PW:-

Indian Cricket Team Updates: RCB vs PWI - M31 Report & Stats: IPL 2013

बात है 2013 के मैच की जो कि RCB vs PW बीच हुआ था इस मैच का नाम आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ मैचों की इस सूची में नंबर 4 पर एकतरफा मुकाबला दर्ज है। इस मैच में क्रिस गेल का अविश्व सनीय प्रदर्शन देखने को मिला था गेल ने व्यक्तिगत हाई स्कोर, सबसे तेज शतक और एक पारी में सर्वाधिक छक्के के लिए नए आईपीएल रिकॉर्ड बनाए थे। उन्होंने मात्र 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन की धुआंधार पारी खेली थी जिसके चलते पुणे वॉरियर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था । जवाब में पुणे 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी थी।

IPL 2017, MI vs RPS:-

IPL 2022: MI vs KKR Dream11 Prediction, Fantasy Tips, Possible Playing 11, Match Prediction
बात करें 2017 में हुए MI vs RPS के मैच की तो पुणे वॉरियर्स सुपरजायंट्स के खिलाफ फाइनल में 79 के स्कोर पर 7 विकेट खोकर मुंबई इंडियंस ऐसी लग रही थी जैसे की यह टूर्नामेंट पूरी तरह से पुणे वॉरियर्स सुपरजायंट्स की ओर हो गया लेकिन क्रुणाल पांड्या और मिचेल जॉनसन की हिटिंग बल्लेबाजी ने उन्हें 20 ओवरों के बाद 129 रनों के मुकाम तक पहुंचाया। हालाँकि यह स्कोर कोई बड़ा नहीं था पुणे वॉरियर्स के लिए लेकिन फिर भी मुंबई ने इस कम स्कोर को सफलता पूर्व न सिर्फ डिफेंड किया बल्कि 1 रन से फाइनल भी जीता। मुंबई की तरफ से आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए जॉनसन ने सुपरजायंट्स के 7 रन नहीं बनाने दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top