CSK vs SRH के 29वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 विकेट खोकर चेन्नई के सामने रखा 135 रनों का लक्ष्य :-

csk vs srh

आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन का 29 वां मुकाबला आज यानि की 21 अप्रैल दिन शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमे चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्‍नई को अपने पिछले घरेलू मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स के हाथों 3 रन की शिकस्‍त मिली थी। इसलिए अब चेन्नई हैदराबाद को जीतने का मौका नहीं देना चाहेगी। वहीं, ऑरेंज आर्मी की कोशिश चेपॉक में पहली जीत दर्ज करने की होगी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की टीम ने अपनी पारी के 20 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा है | जिसमे से सनराइजर्स की पारी के 5 विकेट गिरे । जिसमें से पारी का पहला विकेट 5 ओवर के बाद 35 रन बनाकर हैरी ब्रूक का गिरा जो की मात्र 13 गेंदों में 18 रन बनाकर आकाश सिंह के ओवर में ऋतुराज गैयकवाद के हांथों कैच आउट हो गए। 8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 62/1 रन पर रहा । इसके बाद 10वें ओवर में हैदराबाद की पारी का दूसरा विकेट गिरा अभिषेक शर्मा का ।

तीसरा झटका 84 रन के स्कोर पर लगा जडेजा ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी को कैच आउट करवाया। आकाश सिंह ने कैच पकड़ा। 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ऐडन मार्करम को तीक्षणा ने आउट कर हैदराबाद को चौथा झटका दिया। जडेजा ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में मयंक अग्रवाल को स्टम्प आउट करवाया। इसी ओवर में एक कैच का अवसर भी बना था, लेकिन क्लासेन के बीच में आने से जडेजा कैच नहीं ले पाए। 14वें ओवर में मात्र 6 रन बने। और 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 97/5 रन पर रहा ।

17वें ओवर के लास्ट में पथिराना ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में हेनरी क्लासेन को आउट किया। तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार कैच पकड़ा। और सातवें नंबर के बल्लेबाज वाशिंगटन क्रीज पर आए और 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 6 विकेट खोकर 119 रन पर पहुंचा और 20वें ओवर की लास्ट गेंद मेंएम एस धोनी ने वाशिंगटन सूंदर को रन आउट कर हैदराबाद की पारी को 134 रनो में ही रोक दिया । इस तरह सनराइजर्स ने अपनी पारी के 7 विकेट खोकर चेन्नई के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top