इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम ने काफी शानदार वापसी की है शुरुआत में लग रहा था कि आईपीएल 2022 की तरह ही इस बार भी मुंबई की टीम प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी लेकिन मुंबई ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दूसरे क्वालीफायर में भी जगह बना ली है।
वहीं मुंबई के वापसी के पीछे अगर सबसे बड़ा हाथ किसी खिलाड़ी का है तो वो कोई और नहीं बल्कि उतराखंड के रहने वाले 29 वर्षीय आकाश मधवाल का है आकाश मधवाल ने मुंबई के तरफ से अब तक 7 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 13 विकेट हासिल किए हैं और उनके इस शानदार प्रदर्शन के वजह से क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मौका नहीं मिल रहा है।
आकाश मधवाल ने शुरू होते ही खत्म कर दिया अर्जुन तेंदुलकर का करियर
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 के शुरुआत में गेंदबाजी के मामले में काफी ज्यादा कमजोर दिख रही थी ऐसे में मुंबई के कप्तान ने कई युवा गेंदबाजों को टीम में मौका दिया ताकि उन्हें एक अच्छा गेंदबाज मिल सके और इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर को भी मुंबई इंडियंस की टीम में मौका मिला था और उन्होंने मुंबई के तरफ से कुल 4 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 9.36 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट हासिल किए थे
वहीं आकाश मधवाल शुरू के अपने तीन मुकाबले में एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए थे और ऐसे उन्हें टीम से बाहर होना पड़ गया था लेकिन दोबारा जब उन्होंने टीम में वापसी की तो अपने गेंदबाजी से लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित किया है टीम में दोबारा वापसी करने के बाद उन्होंने 4 मैचो में 13 विकेट हासिल किए हैं
और दो अहम मुकाबलों में अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है ऐसे में मुंबई को बुमराह के बाद एक पेसर गेंदबाज की तलाश थी और उस तलाश को आकाश मधवाल ने पुरा कर दिया है और इसी वजह से ऐसा लग रहा है कि अब उनके वजह से अर्जुन तेंदलुकर का करियर खतरे में आ गया है
घरेलु क्रिकेट में कैसा है आकाश मधवाल का प्रदर्शन
घरेलु क्रिकेट में आकाश मधवाल के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो उन्होंने फर्स्ट क्लास के अब तक कुल 10 मुकाबले खेले है जिसके 16 इनिंग में उन्होंने 12 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं लिस्ट-ए 17 मुकाबले खेले है जिसमें आकाश मधवाल ने 18 विकेट अपने नाम किए हैं