श्रीलंका vs अफगानिस्तान : अफगानिस्ता के बल्लेबाजों ने श्रीलंका टीम को किया ढेर 6 विकेटों से मात दे के दर्ज की ऐतिहासिक जीत-

sri lanka vs afganistan

अफगानिस्तान ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया है अफगानिस्तान को जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे इब्राहिम जादरान के 98 और रहमत शाह की 55 रनों की बेहतरीन पारियों के दम अफगान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 46.5 ओवर में हासिल कर लिया श्रीलंकाई टीम की गेंदबाजी अपने घर में ही कमजोर नजर आई और 268 का बचाव नहीं कर सकी।

इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने किया शानदार प्रदर्शन

Ibrahim Zadran

अफगानिस्तान की इस जीत में सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रहमत शाह की बड़ी भूमिका रही इन दोनों ने पहला विकेट 25 के स्कोर पर खोकर मुश्किल में दिख रही अफगानी टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी कर जीत की मजबूत नींव रखी इब्राहिम जादरान ने 98 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 98 तो रहमत शाह ने 80 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली।

चरिथ असालंका और धनंजय डि सिल्वा ने श्रीलंका 268 के स्कोर तक पहुँचाया

Charith Asalanka

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और 84 पर श्रीलंका के 4 विकेट गिराकर अपने फैसले को सही साबित भी करती दिखी लेकिन इसके बाद चरिथ असालंका और धनंजय डि सिल्वा ने 5 वें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी कर टीम 268 तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई चरिथ असालंका ने 91 जबकि धनंजय डि सिल्वा ने 51 रन बनाए।

SL vs AFG: राशिद की गैर मजूदगी में किया शानदार प्रदर्शन

अफगानिस्तान टीम राशिद खान के बिना खेल रही है लेकिन उनकी गेंदबाजी में कभी भी राशिद की कमी महसूस नहीं हुई फजलाक फारुखी, फरीद अहमद ने 2-2 विकेट लिए मुजीब उर रहमान को सिर्फ 1 विकेट जरुर मिला लेकिन वे काफी किफायती रहे और 10 ओवर में सिर्फ 45 रन ही दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top