इंडियन प्रीमियर लीग यानि कि आईपीएल 2023 सीजन का आगाज हो चूका है और इस सीजन का दूसरा मुकाबला आज यानि 1 अप्रैल दिन शनिवार को किंग्स एलेवेन पंजाब और के के आर के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। आईपीएल 2023 के इस दूसरे मुकाबले में के के आर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया |
वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान शिखर धवन की टीम को शुरुआती झटका 56 रन पर लगा | प्रभसिमरण सिंह, 12 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदत से 23 रन बनाकर टिम साउदी के ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज के हांथों कैच आउट हो गए | इसी तरह शिखर धवन 29 गेंदों में 40 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती के गुगली गेंद का शिकार हुए |
168 रन तक पहुंचते -2 किंग्स एलेवेन पंजाब का पांचवां विकेट गिरा सिकंदर रजा मात्र 13 गेंदों में 16 रन बनाकर पारी का 17 वे ओवर लेकर आये सुनील नारायण, के गेंद का शिकार हुए |इस तरह 20 ओवर होते 2 किंग्स पंजाब ने 5 विकेट खोकर 191 रन का लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखा |