के के आर को मिली बड़ी सफलता , सिकंदर रजा की पारी हुई समाप्त 168 रन पे, किंग्स एलेवेन ने बनाये 191 रन

PBKS VS KKR

इंडियन प्रीमियर लीग यानि कि आईपीएल 2023 सीजन का आगाज हो चूका है और इस सीजन का दूसरा मुकाबला आज यानि 1 अप्रैल दिन शनिवार को किंग्स एलेवेन पंजाब और के के आर के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। आईपीएल 2023 के इस दूसरे मुकाबले में के के आर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया |

Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders, Live Score, IPL 2023: Shikhar Dhawan  Departs For 40, PBKS Go 4 Down vs KKR | Cricket News

वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान शिखर धवन की टीम को शुरुआती झटका 56 रन पर लगा | प्रभसिमरण सिंह, 12 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदत से 23 रन बनाकर टिम साउदी के ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज के हांथों कैच आउट हो गए | इसी तरह शिखर धवन 29 गेंदों में 40 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती के गुगली गेंद का शिकार हुए |

PBKS vs KKR Live Score, IPL 2023: Kolkata search for wickets as Shikhar  Dhawan, Bhanuka Rajapaksa deal in boundaries | Hindustan Times

168 रन तक पहुंचते -2 किंग्स एलेवेन पंजाब का पांचवां विकेट गिरा सिकंदर रजा मात्र 13 गेंदों में 16 रन बनाकर पारी का 17 वे ओवर लेकर आये सुनील नारायण, के गेंद का शिकार हुए |इस तरह 20 ओवर होते 2 किंग्स पंजाब ने 5 विकेट खोकर 191 रन का लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top