किंग कोहली और डुप्लेसिस की शानदार अर्धशतकीय पारी MI पर पड़ी भारी, आरसीबी ने दी MI को आठ विकेट से करारी शिकस्त :-

KOHLI AND DUPLESSIS

आईपीएल के 16 वें सीजन का पाँचवाँ एवं डबल हेडर मुकाबला कल यानि 2 अप्रैल दिन रविवार को शाम 7:30 बजे MI Vs RCB बीच बंगलुरू स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया | आईपीएल 2023 के इस पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया |

वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने विरोधी टीम के सामने 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रनों का लक्ष्य रखा | जवाब में आरसीबी की टीम ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 172 रन बनाकर मैच को जीत लिया। जिसके चलते मुंबई को आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी |

बता दें की cका आईपीएल के 16 वें सीजन का आरसीबी का ये पहला मैच है | जिसमें आरसीबी की आठ विकेट से धमाकेदार जीत हुई | बता दें की आरसीबी तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए किंग कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस की जोड़ी ने कमाल की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली |

जिसमे से किंग कोहली 167.35 के स्ट्राइक रेट से 49 गेंद पर छह चौके और पांच छक्के की मदत से 82 रन बनाकर नाबाद रहे , और दूसरी ओर से बतौर कप्तान व ओपनिंग बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस 43 गेंद पर पांच चौके और छह छक्के की मदत से 73 रन बनाकर अरशद खान के ओवर में टिम डेविड के हाथों कैच आउट हो गए ,और मात्र14.5 ओवर में कोहली और डुप्लेसिस ने 148 रन जोड़ लिए |

तीसरे नंबर पे बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक अपना खाता भी नहीं खोल सके और कमेरों ग्रीन के ओवर में तिलक वर्मा के हांथों कैच आउट हो पवेलियन लौट गए | चौथे नंबर पे बल्लेबाजी करने आए मैक्सवेल तीन गेंद पर दो छ्क्कों की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद रहे। और इसी के साथ आरसीबी ने मात्र 16.2 ओवर में ही इस आईपीएल सीजन का अपना पहला मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top