इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के 16 में सीजन का आगाज हो चुका है और इसका तीसरा मुकाबला के एल राहुल की कप्तानी वाली लख्नऊ सुपर जेन्ट्स और स्टार ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच लखनऊ में स्थित इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में शाम 7 :30 बजे शुरू हो चूका है
आईपीएल 2023 के इस तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है | वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान के एल राहुल की टीम को शुरुआती झटका महज तीसरे ओवर में ही लग गया | ओपनर के तौर पे बल्लेबाजी करने उतरे के एल राहुल मात्र 12 गेंदों में 8 बनकर ही आउट हो गए |
दूसरे छोर पर टिके दीपक हुडा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके नहीं रह सके | और महज 18 गेंदों में 17 रन बनाकर , कुलदीप यादव के दूसरे और पारी के 11 वे ओवर पर डेविड वार्नर के हांथों कैच आउट हो गए | और 12 ओवर तक सुपर जेन्ट्स 112 पे रही | और इसी के चलते एक ओर से क्रीज पर टिके रहने के बावजूद काइल मेयर्स ने इस आईपीएल मैच का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया | उनकी पारी का शानदार खेल 38 में 73 बनाकर समाप्त हुआ पारी का 14 वेन और अपना तीसरा ओवर लेकर आए अक्सर पटेल के हांथों बोल्ड हो गए |